
जिसमें समाज की ओर से नेताजी सुभाष समूह के चेयरमैन मदन मोहन सिंह को सम्मानित किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन के साथ किया गया.
कार्यक्रम में समाज के प्रगति में समाज के पुरोधाओं द्वारा किए जा रहे प्रयासों पर प्रकाश डाला गया. नेताजी सुभाष समूह के संस्थापक और नेताजी सुभाष विश्वविद्यालय के कुलाधिपति मदन मोहन सिंह द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में किये जा रहे भागीरथ प्रयासों की जमकर सराहना की गई. समाज के लोगों ने उन्हें समाज का गौरव बताया और कहा कि झारखंड और बिहार के शिक्षा जगत लिए मदन मोहन सिंह ने जो मील का पत्थर रखा है उसकी कोई सानी नहीं है. समाज के दूसरे लोगों को भी इस दिशा में पहल करने की जरूरत है. साथ ही समाज के एकजुटता पर भी प्रकाश डाला गया.
कार्यक्रम में मुख्य रूप से ब्रह्मर्षि विकास मंच जमशेदपुर इकाई के अध्यक्ष विकास सिंह, सरायकेला- खरसावां जिला के अध्यक्ष कर्नल आरपी सिंह, संस्थापक महासचिव राजकिशोर सिंह, सेवानिवृत डीएसपी आरएन सिंह, उपाध्यक्ष दीपू सिंह, महासचिव अनिल ठाकुर आदि मौजूद रहे.