
चांडिल श्री श्याम कला भवन चांडिल के तत्वावधान मे अयोजित होने वाले 29वां श्री श्याम जन्मोत्सव को लेकर श्याम मंदिर परिसर मे कार्ड और पोस्टर का विमोचन किया गया। कला भवन के अध्यक्ष संजय चौधरी ने जानकारी देते हुए बताया की आगामी एक नवंबर को श्री श्याम प्रभु का 29वां श्री श्याम महोत्सव का आयोजन किया गया है। उन्होंने कहा की 31 अक्टूबर को बाबा श्याम का विशाल निशान यात्रा एवं एक नवंबर को विशाल भजन संध्या का आयोजन किया गया है। इसके पहले नवरात्र के दौरान अनुदान कूपन का विधिवत पूजन कर शुरूवात किया गया। इस मौके पर दुर्गा चौधरी, राजीव साव, सुभाष शर्मा, श्रवण जालान, अश्विनी शर्मा, डिम्पी पसारी, परमानन्द पसारी, बिकास रूंगटा, मोंटी चौधरी, रोहित चौधरी, हरीश सुल्तानिया सहित कई लोग उपस्थित थे।