
दलमा पहाड़ के तराई स्थित शहरबेड़ा फुटबाल मैदान से इस मेराथन का आयोजन किया गया, रन फ़ॉर गजराज नामक इस मेराथन दौड़ का उद्घाटन क्षेत्र की विधायिका सविता महतो, जिले के उपायुक्त नितीश कुमार सिंह, गज परियोजना के उप निदेशक सबा आलम अंसारी समेत कई अधिकारीयों ने इस मेराथन दौड़ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया, मेंस और विमेंस दोनों श्रेणी मे इसका आयोजन किया गया, 16 किलोमीटर का यह मैराथन दौड़ दलमा के तमाम तराई इलाकों से होते हुए वापस फुटबाल मैदान मे आकर समाप्त हुई, दोनों ही श्रेणी मे प्रथम से लेकर पांचवे विजेता को नगद पुरस्कार से सम्मानित भी किया गया, मौके पर विधायिका सविता महतो ने बताया की झारखण्ड सरकार और वन विभाग का यह सफल प्रयास हैँ जिसके माध्यम से सभी को हाथियों के संरक्षण का सन्देश जन जन तक पहुंचाया जा रहा हैँ, वहीँ गज परियोजना के उप निदेशक सबा आलम अंसारी ने कहा की वन विभाग दलमा वन प्राणी आश्रयनी मे हाथियों के संरक्षण हेतु ये तमाम प्रयास किये जा रहें हैँ, टाटा स्टील जुलॉजिकल सोसाइटी भी इसमें सहयोग कर रही हैँ, इससे लोगों के बिच जागरूकता भी बढ़ेगी साथ ही पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा.