
निमियाघाट थाना क्षेत्र के पोरदाग में शनिवार की शाम तालाब में डूबने से पिता और पुत्र की मौत हो गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर थाना ले गई। घटना के संबंध में बताया जाता है कि दीप मल्लिक 13 वर्ष अपने पिता सुजय मल्लिक 56 वर्ष के साथ गांव के एक तलाब ने स्नान करने गया था । उसी दौरान दीप मल्लिक को तालाब ने डूबता देख पिता उसे बचाने गया। इस दौरान वह भी तालाब में डूब गया। जब देर शाम तक दिनों घर नहीं लौटे तो लोगों ने उसकी खोज बीन शुरू की। लोगों ने दोनों का शव तालाब से निकाला। पिता पुत्र आसनसोल के रहने वाले हैं। दोनों पूजा में अपने संबधी के घर आये थे।