
प्रदर्शनकारियों ने कहा कि महिला कॉलेज महज 500 मीटर की दूरी पर है, जहां बड़ी संख्या में छात्राएं पढ़ने आती हैं. ऐसे में शराब दुकान खुलने से युवाओं का जमावड़ा लगेगा और महिलाओं के लिए असुरक्षा तथा असुविधा का माहौल बनेगा. लोगों ने आरोप लगाया कि सरकार और स्थानीय प्रशासन इस तथ्य से वाकिफ होने के बावजूद शराब दुकान खोल रही है. उनका कहना था कि राजस्व बढ़ाने की चाह में सरकार शिक्षा, स्वास्थ्य और समाज के ताने-बाने को नुकसान पहुंचा रही है. स्थानीय लोगों ने चेतावनी दी कि यदि शराब दुकान तुरंत नहीं हटाई गई तो वे उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होंगे.
