
वहीं पिपराटांड़ के पहले आरईओ रोड में बड़ा सा गोफ बन गया जिसके कारण आवागमन बाधित हो गया है। इससे ग्रामीणों को तीसरी आने-जाने में भारी फजीहत हो रही है। पुलिया के टूट जाने से पिपराटांड़ गांव सहित कई गांव का संपर्क तीसरी मुख्यालय से टूट गया है। इधर पुलिया टूटने की खबर मिलने पर पिपराटांड़ और कुडियमो गांव के लोग टूटी हुई पलिया और सड़क में बने गोफ को देखने उमड़ पड़े। इस दौरान धनवार विधानसभा के पूर्व विधायक राजकुमार यादव भी पहुंचे और विभाग से तत्काल मरम्मत करने की मांग की है। उन्होंने बताया कि निर्माण कार्य में अनियमित बरती गई जिसके कारण बारिश के पानी में पुलिया बह गया है। ग्रामीणों को आवागमन में दिक्कत हो रही है।
राजकुमार यादव, पूर्व विधायक, धनवार
