
बिहार के सारन जिला के सोनपुर प्रखंड के सबलपुर पश्चिमी पंचायत से है जहां वार्ड संख्या एक नौघरवा टोला के पास बीते कई दिनों से गंगा नदी के कटाव से 200 से अधिक घर गंगा में समा गया। आज उसे समय अपराध अपनी मच गई जब सांसद पप्पू यादव कटाव एव बाढ़ क्षेत्र का दौरा करने के बाद जैसे ही गांव से पटना के लिए रवाना हुए उसके बाद एक के निजी यूट्यूब चैनल के पत्रकार खबर के दौरान कटाव पीडितनसे इंटरव्यू ले रहा था उसी दौरान कटाव से घर का अधूरा दीवार अचानक लोगों के ऊपर गिर गया उसके बाद अफरा तफरी मच गई।। दीवार गिरने से तीन महिला गंभीर रूप से घायल हो गई जिसे हाजीपुर सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया घायलों में एक महिला की मौत हो गई जबकि दो महिला का इलाज हाजीपुर सदर अस्पताल में चल रहा है वही एक निजी यूट्यूब चैनल के पत्रकार समेत दो अन्य लोग भी चोटिल हुए हैं जो स्थानीय स्तर पर उनका इलाज किया गया वहीं मृतक के परिजनों का कहना है कि घर का सामान निकालने के दौरान अचानक दीवार गिर गया जिससे महिला की मौत हो गई। लोगों का कहना है कि एक तरफ बाढ़ और कटाव से लोग तबाह है वहीं दूसरी तरफ महिला की मौत से गांव में सन्नाटा पसर गया है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। घटना की जांच पड़ताल में जुट गई है।
