सरायकेला- खरसवां जिले के चांडिल वन क्षेत्र में हाथियों के आतंक से परेशान किसानों ने मंगलवार को “हाथी भगाओ, किसान का फसल बचाओ” बैनर तले रैली निकाली

Spread the love

ईचागढ़ विधानसभा क्षेत्र के सैकड़ों किसान बाइक और पैदल मार्च करते हुए माठिया स्थित पुराने सिनेमा घर से नारेबाजी करते चांडिल स्थित रेंज ऑफिस पहुंचे. वहां किसानों ने रेंजर के समक्ष अपनी समस्याएं रखीं. किसानों ने सात सूत्री मांगों का ज्ञापन सौंपते हुए हाथियों से फसल व घरों को हो रहे नुकसान की भरपाई, प्रभावित इलाकों में ठोस बचाव व्यवस्था और समय पर मुआवजा भुगतान की मांग की. रेंजर ने सभी मांगों को ध्यानपूर्वक सुना और प्रत्येक बिंदु पर स्पष्टीकरण दिया. अंत में किसानों ने लिखित आवेदन पर हस्ताक्षर कर कार्यालय में जमा किया. इस JLKM नेता तरुण महतो ने किसानों को आश्वस्त किया कि JLKM पार्टी उनकी लड़ाई में कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी है. उन्होंने कहा कि यदि जल्द समाधान नहीं हुआ तो यह मुद्दा सदन तक ले जाया जाएगा. आंदोलन में बड़ी संख्या में महिलाएं और पुरुष शामिल हुए. किसानों ने प्रशासन को चेतावनी दी कि अगर उनकी मांगों पर शीघ्र कार्रवाई नहीं हुई तो आंदोलन और तेज किया जाएगा. उधर चांडिल रेंज ऑफिसर शशि रंजन ने ग्रामीणों की मांग को जायज बताया मगर यह भी कहा कि सीमित संसाधनों के बीच वन विभाग जो सुविधा मुहैया करा रहा है वह पर्याप्त है. ग्रामीण मुआवजा की राशि बढ़ाने की मांग कर रहे हैं इसके लिए विभाग के वरीय पदाधिकारियों के साथ पत्राचार किया जाएगा जो भी मामले अब तक आए हैं सभी का निष्पादन कर दिया गया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *