
आग की लपटे दूर-दूर तक फैल रही है..
भूचगडीह के वार्ड सदस्य ने रामगढ़ जिला प्रशासन,सीसीसी एल प्रबंधक और मुख्यमंत्री से आग बुझाने की मांग की है..समय रहते रामगढ़ जिला प्रशासन और ccl विभाग के द्वारा आग बुझाने का पहला नहीं की गई तो भूचगडीह का एरिया पूरी तरीके से जमीन दोज हो सकती है,..रामगढ़ जिला का रजरप्पा थाना क्षेत्र अंतर्गत भूचगडीह जंगल मे मार्च महीना से लगी है आग, आग बुझाने का पूर्व में रजरप्पा प्रबंधक और जिला प्रशासन के द्वारा आग बुझाने का किया गया था पहला, जो नाकाम साबित हुआ, भूचगडीह के जंगल में आग की लपटे दूर-दूर तक दिख रही है, स्थानीय लोग आग की लपेट देखकर पूरी तरीका से खौफ मे है, जमीन में लगे भीषण आग को लेकर कई बार ग्रामीणों ने इसकी आवाज उठाई है, लेकिन ccl रजरप्पा प्रबंधन के द्वारा कोई ठोस पहल आग बुझाने का नहीं किया जा रहा है, जिसके कारण आग की लपटे अभी काफी भयानक तरीके से निकल रही है, रजरप्पा मंदिर जाने वाले मार्ग में से भी आग की लफ्ट दूर से ही दिख जा रही है, राहगीर के साथ स्थानीय लोग पूरी तरीका से खौफ में है,..ठाकुरदास महतो वार्ड सदस्य ने मार्च महीना मे आग को लेकर शिकायत की थी भयंकर आग लगी हुई है और यह आग गांव महतो टोला की ओर जा रही है अगर आग पर काबू नहीं पाया गया तो पूरा गांव जलकर राख हो जाएगा हमने मुख्यमंत्री सचिवालय वन प्रमंडल पदाधिकारी और रामगढ़ जिला प्रशासन को लिखित रूप से आवेदन दिए जिस पर आज तक किसी प्रकार का कोई कार्रवाई नहीं हुआ इसलिए पुनः ccl प्रबंधन से और जिला प्रशासन, मुख्यमंत्री सचिवालय से अग्रह करता हूं कि भूचगडीह में लगे आग पर काबू पाया जाए..
ठाकुरदास महतो वार्ड सदस्य भूचगडीह..
