
पुलिस के अनुसार, दोनों आरोपी तेजस राजधानी एक्सप्रेस से दिल्ली से भुवनेश्वर जा रहे थे. गुप्त सूचना के आधार पर मंगलवार सुबह करीब 6:30 बजे पुलिस टीम ने गोमो जंक्शन के प्लेटफॉर्म संख्या 2 से दबोच लिया. गिरफ्तार दंपति मूल रूप से बिहार के वैशाली जिले के दामोदरपुर थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं. इन दोनों पर पूरे देश में विभिन्न शहरों के सैकड़ों लोगों से निवेश के नाम पर करोड़ों रुपये की ठगी करने का आरोप है. मामले में पहले ही आरोपपत्र दाखिल किया जा चुका था और दोनों को फरार घोषित किया गया था. सिटी एसपी शिवाशीष ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी दी कि गिरफ्तार अभियुक्तों का लंबा आपराधिक इतिहास है. इनके खिलाफ साकची थाना में अलग- अलग धाराओं के तहत कई मामले दर्ज हैं, जिनमें धोखाधड़ी, जालसाजी और आपराधिक षड्यंत्र के आरोप शामिल हैं. पुलिस ने दोनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.
