सरायकेला- खरसावां जिले के चांडिल अनुमंडल के चौका थाना अंतर्गत पलगम गांव में स्थापित डिवाइन विद्युत लिमिटेड कंपनी के फिर से खुलने के आसार नजर आने लगे हैं

Spread the love

मंगलवार पर्यावरणीय स्वीकृति के लिए आयोजित जनसुनवाई में स्थानीय लोगों एवं जमीन दाताओ ने हिस्सा लिया और कंपनी को पुनः चालू कराने में अपनी स्वीकृति प्रदान की. हालांकि जमीन दाताओं ने इसके लिए कुछ शर्त रखे जिसे प्रबंधन ने स्वीकार कर लिया. जन सुनवाई में जिले के ADC हर्षवर्धन कुमार, प्रदूषण नियंत्रण परिषद के क्षेत्रीय निदेशक जितेंद्र सिंह, पर्यावरण वैज्ञानिक प्रियंका सिंह, कंपनी के अधिकारी गण सहित सैंकड़ो ग्रामीण मौजूद रहे. आपको बता दें कि उक्त कंपनी में बीस मेगावाट बिजली उत्पादन किया जाता था. मगर कुछ स्थानीय इशू के कारण कंपनी पिछले करीब दस वर्षो से बंद पड़ी थी. कंपनी के दिवालिया होने के बाद NCLT से शाह स्पंज ने बोली लगाकर कंपनी का अधिग्रहण किया है. अब एक बार फिर से कंपनी की रौनक लौटने की उम्मीद लगाए बैठे ग्रामीणों ने बगैर किसी विरोध के नए मैनेजमेंट का स्वागत किया. कंपनी के अधिकारियों ने ग्रामीणों को भरोसा दिलाया कि उनकी हर जायज मांगों को यथासंभव पूरा किया जाएगा. जनसुनवाई के दौरान मौजूद एडीसी ने भरोसा जताया कि कंपनी के पुनः खुलने से क्षेत्र में रोजगार के अवसर पैदा होंगे और ग्रामीणों के विकास का मार्ग प्रशस्त होगा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *