
इनमें गणित और विज्ञान विषय के सहायक आचार्य शामिल है. बता दे कि जिले से कुल 55 स्नातक पास सहायक आचार्य चयनित किए गए हैं, इनमें से पांच सहायक आचार्यों को रांची में आयोजित मुख्य कार्यक्रम में सीएम हेमंत सोरेन ने अपने हाथों से नियुक्ति पत्र सौंपा, जबकि 50 सहायक आचार्य को जिला मुख्यालय में उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी ने नियुक्ति पत्र सौंपा. नियुक्ति पत्र सौंपने के बाद उपायुक्त ने सभी अभ्यर्थियों को शुभकामनाएं दी और बेहतर सेवा मुहैया कराने की अपील की. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने काफी उम्मीद से उनका चयन किया है. पूरी तत्परता के साथ निष्ठा और ईमानदारी पूर्वक अपने कर्तव्यों का निर्वहन करें एवं खुशहाल झारखंड निर्माण में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करें.
