बलियासाई में अनियंत्रित मोटरसाइकिल सड़क किनारे लगे चार रेडियम पोल को तोड़ते हुए गिरी,युवक गंभीर

Spread the love

राजनगर थाना क्षेत्र के NH220 मुख्य मार्ग बलिया साई में रविवार की दोपहर करीब 3:30 बजे चाईबासा से हाता की ओर तेज रफ्तार से जा रही पल्सर मोटरसाइकिल संख्या (OD11W 4462) दुर्घटना ग्रस्त हो गई,वहीं युवक को गंभीर स्थिति को देखते हुए गम्हरिया गाँव के युवक (राहुल रॉय) ने मानवता दिखाते हुए अपनी मोटरसाइकिल घटना स्थल पर छोड़ कर एक अन्य व्यक्ति के मोटरसाइकिल में घायल को बैठा कर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजनगर पहुँचाया,वहीं थोड़ी देर बाद राजनगर पुलिस को भी जानकारी मिली,और घटना स्थल पहुंच कर मोटरसाइकिल जब्त कर लिया,वहीं दूसरी ओर घायल को अस्पताल में डॉक्टरों ने गंभीर स्थिति बताते हुए एमजीएम रेफर किया,वहीं घायल युवक की पहचान नही हो पा रही थी, और 108 एम्बुलेंस की सेवा ठप हो गई थी,जब भी 108 एम्बुलेंस को फोन लगाया जा रहा था,तो केवल रिंग हो रही थी, लेकिन रिसिव नही हो पा रहा था,जिससे आधे घँटे तक घायल बेहोशी हालत में वहीं पड़ा रहा,खबर लिखे जाने तक घायल युवक का नाम पता नही चल पाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *