जमशेदपुर में जादूगर सिकन्दर का धमाकेदार आगमन बरमूडा ट्रायएंगल इफेक्ट से करेंगे चमत्कृत

Spread the love

जमशेदपुर, साकची स्थित बंगाल क्लब एक बार फिर जादू की दुनिया के चमकते सितारे जादूगर सिकन्दर के अद्भुत कारनामों का गवाह बनने जा रहा है। यह उनका शहर में तीसरा आगमन है। मिलानी हॉल में नवीनीकरण कार्य के चलते इस बार शो का आयोजन बंगाल क्लब में किया जा रहा है। विश्वप्रसिद्ध जादू शो का शुभारंभ भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष श्री दिनेश कुमार ने दीप प्रज्वलित कर किया। आयोजकों के मुताबिक, सभी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं और इस बार दर्शकों को कई नए और चौंकाने वाले प्रयोग देखने को मिलेंगे। श्री दिनेश कुमार ने कहा, “ऐसे आयोजन बच्चों के साथ-साथ सभी आयु वर्ग के लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र होते हैं।”जादूगर सिकन्दर ने बताया कि इस बार शो का मुख्य आकर्षण ‘बरमूडा ट्रायएंगल इफेक्ट’ होगा, जो दर्शकों को रोमांच, रहस्य और नवीनता से भर देगा। कोलकाता और रांची में शो की सफलता के बाद उन्होंने पुनः जमशेदपुर को चुना, क्योंकि यहां के दर्शक हमेशा उन्हें विशेष प्रेम और समर्थन देते हैं। जादू प्रेमियों में शो को लेकर उत्साह चरम पर है। टिकट बुकिंग शुरू होते ही भारी मांग देखी जा रही है। शो प्रबंधन का कहना है कि हर दिन दर्शकों को एक नया अनुभव मिलेगा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *