ओडिशा के तीरिंग थाना पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए रायरंगपुर से चोरी गई अर्टिका कार के साथ फरार दो आरोपियों को जमशेदपुर के सुंदरनगर थाना क्षेत्र के हितकू से धर दबोचा

Spread the love

इस दौरान हाई स्पीड में भाग रही कार ने रास्ते में कई बाइक सवारों को टक्कर मार दी, जिससे दो से तीन लोग घायल हो गए। घायलों का प्राथमिक उपचार चल रहा है।घटना की जानकारी मिलते ही तीरिंग थाना पुलिस सक्रिय हुई और जमशेदपुर पुलिस से समन्वय बनाते हुए सुंदरनगर थाना क्षेत्र को सतर्क किया गया। दोनों थानों की पुलिस ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए कार का पीछा किया और अंततः उसे हितकू में रोक लिया।प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, अर्टिका कार करीब 100 से 150 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से भाग रही थी। इसी दौरान वह सड़क पर कई बाइक सवारों को टक्कर मारते हुए निकली। एक महिला ने बताया कि उसका भतीजा घर के सामने खड़ा था, तभी तेज रफ्तार कार ने उसे टक्कर मार दी और आगे बढ़ गई। कार की रफ्तार इतनी तेज थी कि लोग उसका रंग तक नहीं पहचान पाए।स्थानीय निवासी महेश दास ने बताया कि वे ठेले से नाश्ता लेने जा रहे थे, तभी सड़क किनारे खड़ी उनकी बाइक को तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी। कार सवार जादूगोड़ा की दिशा में भाग निकले, लेकिन पुलिस ने तीन गाड़ियों की मदद से पीछा कर उन्हें पकड़ लिया।पुलिस के मुताबिक, पकड़े गए दोनों आरोपी नशे की हालत में थे। उनसे पूछताछ जारी है और यह पता लगाया जा रहा है कि क्या वे किसी संगठित आपराधिक गिरोह से जुड़े हैं। सुंदरनगर थाना प्रभारी ने पुष्टि की है कि कार रायरंगपुर से चोरी गई थी और सूचना मिलते ही दोनों थानों की टीम ने तत्परता दिखाते हुए यह कार्रवाई की।फिलहाल पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है और उम्मीद है कि जल्द ही और भी अहम खुलासे सामने आ सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *