
सरायकेला-खरसावां जिले के कपाली ओपी क्षेत्र से एक बार फिर चौंकाने वाली खबर सामने आई है। सोमवार की दोपहर, डोबो पुलिया से एक अज्ञात युवती ने छलांग लगाकर आत्महत्या का प्रयास किया।
घटना के चश्मदीद स्थानीय लोगों ने तुरंत इसकी सूचना कपाली पुलिस को दी। पुलिस ने भी तत्परता दिखाते हुए गोताखोरों की मदद से युवती को सुरक्षित बाहर निकाल लिया।
गंभीर स्थिति में युवती को तुरंत तमोलिया स्थित ब्रह्मानंद अस्पताल पहुंचाया गया,
घटना के बाद युवती की पहचान नहीं हो सकी थी। हालांकि, बाद में पुलिस ने पुष्टि की कि युवती का नाम पूनम है और वह जमशेदपुर के साकची थाना क्षेत्र की रहने वाली है।
फिलहाल, कपाली ओपी प्रभारी धीरंजन कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम युवती की पारिवारिक पृष्ठभूमि और आत्महत्या के प्रयास के पीछे की वजहों की जांच कर रही है।
पुलिस यह भी पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आखिर किन परिस्थितियों में युवती डोबो पुलिया पहुंची और इतना बड़ा कदम उठाने को मजबूर हुई।

