दिशुम गुरु शिबू सोरेन के निधन से झारखंड को अपूरणीय क्षति भाकपा

Spread the love

भाकपा के बैनर तले राजनीति की शुरुआत किए थे गुरुजी।
शाहिद मजल हसन खान थे गुरु जी के गुरु ।

भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी जिला कार्यालय में दिशुम गुरु शिबू सोरेन के निधन से झारखंड को अपूरणीय क्षति हुई है। श्रद्धांजलि सभा में मुख्य रूप से भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के जिला सचिव अंबुज ठाकुर , जिला कार्यकारिणी के सदस्य निगमानंद पॉल,धनंजय शुक्ला, प्रगतिशील लेखक संघ के सुभाष गुप्ता, एटक के उप – महासचिव हीरा अरकने, वरिष्ठ साथी एस प्रमाणिक,मनोज तिवारी, मौजूद थे।नेता श्री शिबू सोरेन को जाना झारखंड के लिए अपूरणीय क्षति है ।
दिशुम गुरु शिबू सोरेन भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी से राजनीति की शुरुआत कि थी और फिर बाद में उन्होंने झारखंड मुक्ति मोर्चा का गठन किया और अपनी पार्टी को राज्य की सत्ता तक पहुंचा कई बार विधायक और सांसद एवं राज्यसभा सांसद भी रहे गुरुजी झारखंड की महाजनी प्रथा के खिलाफ आंदोलन के पुरोधा थे आज हम सब के बीच से जाना झारखंड के अमन पसंद , पीड़ित दलित की आवाज को पहचानने वाले सभी दुखित हैं भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी कार्यालय में उनके चित्र पर फूल माला चढ़कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई एवं उनके अधूरे सपने जल जंगल जमीन की हिफाजत के लिए कम्युनिस्ट पार्टी लड़ेगी गुरुजी की यही सच्ची श्रद्धांजलि होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *