इनके द्वारा भूमिज की जमीन की नापी कर रैयत को वापस किये जाने की मांग उठाई गई हैँ, झामुमो जिला संयोजक मण्डली के जिला मुख्य संयोजक बाघराय मार्डी ने बताया की अंचल कार्यालय के सी.ओ अपनी मनमानी कर रहें हैँ, उक्त क्षेत्र मे रैयतो की जमीन को चोरी छुपे बेचा जा रहा हैँ, यहाँ के रैयत के पास उनका खतीयान मौजूद हैँ लेकिन ज़ब ऑनलाइन उसका जाँच हो रहा हैँ तो उसमे जमीन शून्य नजर आ रहा हैँ, जबकि रैयात ने जमीन बेचीं ही नहीं हैँ, जब रैयत इसको लेकर जमीम नापी की अपील सी.ओ से करते हैँ तो उन्हें नापी का तारिक भी मिलता हैँ लेकिन उक्त तारिक मे नापी नहीं होती हैँ, इन्होने कहा की यहाँ भूमिज आदिवासी जमीनों को चोरी छुपे बेचा जा रहा हैँ, जिसपर करवाई की मांग जिले के उपायुक्त के समक्ष रखी गई हैँ, साथ ही आगे करवाई नहीं होने पर मामले को राज्य के मुख्यमंत्री के पास लेकर जाने की बात कही.
