
इस संबंध में पूर्व में भी पंचायत सचिवों ने उपायुक्त से शिकायत की थी, आज पुनः पंचायत सचिवों का एक प्रतिनिधिमंडल उपायुक्त कार्यालय पहुंचकर उपायुक्त के पास ज्ञापन के माध्यम से शिकायत दर्ज कराई, पंचायत सचिवों का कहना है कि लगातार पंचायत समिति की बैठक आयोजित की जाती है संबंधित विभाग के पदाधिकारी को उससे कोई मतलब नहीं रहता है ऐसे में समस्याएं जस की तस बनी हुई रहती है, पंचायत सचिवों के अनुसार पूर्वी सिंहभूम जिले के अंतर्गत जितने भी प्रखंड है सारे प्रखंडों का यही हाल है, ज्ञापन के माध्यम से उन्होंने मांग की की जल्द से जल्द इस मामले में हस्तक्षेप किया जाए ताकि संबंधित विभाग के पदाधिकारी की नींद खुले और बैठक में संबंधित विभाग के पदाधिकारी उपस्थित होकर समस्याओं का निराकरण करें