धमाके के बाद जंहरीली गैस का रिसाव हुआ, तेज आवाज सुनकर आसपास गांवो में अफरा-तफरी मच गई, एक किलामीटर दूर तक काला धुआं फैल गया, गांव के लोगों को सांस लेने में दिवकत होने लगी, बच्चों का दम घुटने लगा, कई परिवार गांव छोड़कर बाहर निकल गए, डिमना चीक से पटमदा -बोड़ाम जाने वाली सड़क भी धुआं फैल गया, लोग कुछ देर तक सड़क पर ही खड़े रहे, सूचना मिलते ही दमकल की दो गाड़ियां मौके पर पहुंची करीब 2 घंटे की कड़ी मचाकत के बाद आग पर काबू पाया गया, दुआ काम होने के बाद बड़ी संख्या में ग्रामीण फैक्ट्री के गेट के पास पहुंचे टायर जलाकर विरोध शुरू कर दिया, ग्रामीणों का आरोप है की फैक्ट्री इको सेंसेटिव जोन में आवे तरीके से चल रहा है, इसकी जानकारी विधायक सांसद मंत्री जिला प्रशासन सबको है, बावजूद गांव के लोगों को मारना चाहती है, घटना के बाद डीएसपी थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे, कंपनी प्रबंधन के कागज की जांच की गई, कंपनी के संचालक में कहा कोर्ट के आदेश के बाद फैक्ट्री दोबारा चालू किया गया था, वहीं डीएसपी ने कागज दिखाने के बाद ही फैक्ट्री को खोलने का निर्देश दिया, फिलहाल आप कैसे लगी इस पर पूरी तरह से जांच की जा रही है, घटना के बाद जिला पुलिस द्वारा कंपनी को सील कर दिया गया,

