इनके द्वारा जिले के धालभूमगढ़ वन विभाग रेंज कार्यालय परिसर मे हस्त निर्मित जुट के थैली एवं पत्तों से निर्मित प्लेट के निर्माण उद्योग की शुरुवात की गई हैँ, इसे स्थानीय महिलाओं को पहले ट्रेनिंग दी जा रही हैँ, जिसके फलस्वरूप उन्हें आगे रोजगार का अवसर मिलेगा, आपको बता दें की धालभूमगढ़ वन विभाग के रेंज कार्यालय मे इस बाबत एक निर्माण फैक्ट्री लगाई गई हैँ जहां अत्याधुनिक उपकरण लगाए गये हैँ, इसके माध्यम से क्षेत्र की तमाम महिलाएं यहाँ प्रशिक्षित हो रही हैँ और आगे चलकर ये तमाम महिलाएं सवालम्बी होंगी, जमशेदपुर वन प्रमंडल के रेंजर दीगविजय सिंह ने इस बाबत बताया की प्लास्टिक मुक्त जिला एवं महिलाओं को स्वरोजगार से जोड़ने हेतु वन विभाग के द्वारा यह एक प्रयास हैँ जहां तमाम स्थानीय महिलाएं खुद प्रशिक्षित होकर स्वयंग को रोजगार से जोड़ पाएंगे, साथ ही जुट बैग के माध्यम से हमारा जिला प्लास्टिक मुक्त जिला भी बन पायेगा..
