इसी कड़ी में सोमवार को पूर्वी सिंहभूम महानगर बीजेपी की ओर से उपायुक्त कार्यालय पर जोरदार प्रदर्शन किया गया. रैली की शक्ल में पहुंचे भाजपाइयों ने मंत्री हफीजुल हसन और झारखंड सरकार के विरोध में जमकर नारेबाजी की. मालूम हो कि पिछले दिनों संविधान दिवस के मौके पर मंत्री हफीजुल हसन ने शरीयत कानून को देश में सर्वोच्च कानून बताते हुए एक नए विवाद को जन्म दे दिया है. उसके बाद से ही बीजेपी लगातार मंत्री हफीजुल हसन का विरोध कर रही है. इस मौके पर जमशेदपुर सांसद विद्युत वरण महतो, जमशेदपुर पूर्वी की विधायक पूर्णिमा साहू सहित भाजपा के तमाम बड़े नेता मौजूद रहे.
