जमशेदपुर के बागबेड़ा थाना अंतर्गत कृष्णापुरी में गोली चालन की घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है

Spread the love

जमशेदपुर के बागबेड़ा थाना क्षेत्र में शुक्रवार शाम उस समय अफरा-तफरी मच गई जब एक युवक को घर में घुसकर गंभीर रूप से गोली मार दी गई। गोली लगने के बावजूद युवक खुद बाइक चलाकर अस्पताल पहुंचा, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है।घटना बागबेड़ा रोड नंबर 4 की है रहने वाले महेश प्रसाद पर संदीप सिंह नामक व्यक्ति ने घर में घुसकर गोली चला दी। गोली महेश की कनपटी और गाल के पास लगी, जिससे वह लहूलुहान हो गया। लेकिन आश्चर्यजनक रूप से महेश खुद अपनी बाइक चलाकर टीएमएच (टाटा मेमोरियल हॉस्पिटल) पहुंचा, जहां डॉक्टरों ने उसकी हालत गंभीर बताई है।प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि महेश और संदीप के बीच पुरानी रंजिश थी, जिसकी वजह से यह हमला किया गया। इलाके के लोग भी इस बात की पुष्टि कर रहे हैं कि दोनों के बीच पहले भी कई बार झगड़े हो चुके हैं। पुलिस को शक है कि यह फायरिंग पहले से प्लान की गई थी और संदीप ने बदले की भावना से महेश पर हमला किया। पुलिस आगे की छानबीन कर रही है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *