इस हादसे में लोयोला स्कूल में 11वीं में पढ़ने वाले राज चौहान मानगो डाईगुटु के रहने वाले की मौत हो गई, जबकि दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया.
अज्ञात वाहन ने स्कूटी को पीछे से टक्कर मार दी, जिससे राज चौहान और उसका साथी गहरी खाई में जा गिरे

घटना के बाद स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों घायलों को टीएमएच पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने राज चौहान को मृत घोषित कर दिया. इस हादसे में स्कूटी सवार दूसरे युवक का पैर टूट गया, जिसका इलाज टीएमएच में जारी है. पुलिस ने टक्कर मारने वाले वाहन को जब्त कर लिया है और मामले की जांच में जुट गई है. राज चौहान दो भाइयों में छोटा था और अपने परिवार की उम्मीदों का केंद्र था. उसकी अचानक हुई मौत से परिवार में मातम पसरा हुआ है. पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है.