कपाली ओपी क्षेत्र में युवक की गला रेतकर हत्या मामले को पुलिस ने 24 घंटे में सुलझाया, दो आरोपी गिरफ्तार

Spread the love

सरायकेला-खरसावां : जिले के कपाली ओपी थाना क्षेत्र के कमारगोड़ा फॉरेस्ट एरिया में एक युवक की गला रेतकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने इस मामले में 24 घंटे के भीतर दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है। एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिये अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अरविंद कुमार बिन्हा ने बताया कि कल यानी 6 मार्च 2025 को सुबह 7 बजे पुलिस को सूचना मिली कि कपाली ओपी क्षेत्र के कमारगोड़ा फॉरेस्ट एरिया के पास एक युवक की गला रेतकर हत्या कर दी गई है। पुलिस मौके पर पहुंची और शव की पहचान शिवम कुमार सिंह (19 वर्ष), पिता जयराजन सिंह, निवासी न्यू ग्वाला बस्ती, सोनारी, जमशेदपुर के रूप में की गई। मृतक के भाई शुभम कुमार सिंह के लिखित आवेदन पर चांडिल (कपाली ओपी) थाना कांड संख्या-036/25, दिनांक-06.03.25, धारा-103(1)/61(2)/351(3) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई। पुलिस अधीक्षक सरायकेला-खरसावां के निर्देश पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी चांडिल के नेतृत्व में एक विशेष छापामारी दल का गठन किया गया। तकनीकी और मानवीय साक्ष्य के आधार पर 24 घंटे के भीतर दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार आरोपियों में राहुल दास (21 वर्ष) और मो. आसिफ उर्फ आसिफ खान (21 वर्ष) शामिल है। पुलिस ने इनकी निशानदेही पर अपराध में प्रयुक्त एक चापड़ (तेज धारदार हथियार), घटना में प्रयुक्त स्कूटी JH05CP-3110, एक मोटरसाइकिल JH05AJ-5268, दो स्मार्टफोन तथा अभियुक्त राहुल दास का खून से सना चप्पल आदि बरामद किया है। गिरफ्तार अभियुक्तों ने पुलिस पूछताछ में अपराध स्वीकार कर लिया। एसडीपीओ ने बताया कि हत्या का कारण मरीन ड्राइव सड़क पर दुकान लगाने को लेकर मृतक एवं राहुल दास के बीच विवाद हुआ था, जिसके चलते उनके बीच आपसी रंजिश थी। इसी को लेकर योजनाबद्ध तरीके से मृतक की हत्या की गई। उनकी निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त हथियार और अन्य साक्ष्य जब्त किए गए। दोनों अभियुक्तों को 7 मार्च 2025 को न्यायालय में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। छापामारी दल में चांडिल एसडीपीओ अरविंद कुमार बिन्हा, चांडिल सर्कल इंस्पेक्टर अजय कुमार, कपाली ओपी प्रभारी सोनू कुमार, एसआई कौशल कुमार, एसआई हीरालाल मुंडु, एएसआई अब्दुल रज्जीक, एएसआई मो. वसीर खान, तथा कपाली ओपी सशस्त्र बल शामिल थे। पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है और अन्य संभावित आरोपियों की तलाश जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *