ईएसआई अस्पताल में मरीजों के लिए बढ़े सुविधा, मजदूर यूनियनों की बैठक में प्रमुखता से उठा सुपर स्पेशलिटी सुविधाओ का मुद्दा

Spread the love

आदित्यपुर स्थित कोल्हान के एकमात्र ईएसआई अस्पताल में शुक्रवार को अस्पताल प्रबंधन एवं मजदूर यूनियनों के साथ बैठक आयोजित की गई। जिसमें मरीजो को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा दिए जाने के मुद्दों को प्रमुखता से उठाया गया।

बैठक की अध्यक्षता अस्पताल अधीक्षक डॉक्टर एमपी मिंज ने किया। इस मौके पर इंटक प्रदेश अध्यक्ष राकेश्वर पांडे ने टिनप्लेट वर्कस यूनियन के बैनर तले 7 सूत्री मांग पत्र. अस्पताल अधीक्षक के नाम सौंपा गया. जिसमें प्रमुख रूप से मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा दिए जाने की मांग की गई. राकेशवर पांडे ने बताया कि उनके मांग में प्रमुख रूप से अस्पताल को सुपर स्पेशलिटी अस्पताल बनाए जाने, एमआरआई, डायलिसिस ,सीटी स्कैन की सुविधा दिए जाने। ओपीडी में मरीजो के रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया को सुगम बनाने। एंबुलेंस सुविधा उपलब्ध कराने समेत अन्य मांगों का प्रमुखता से उठाया गया। जिस पर अस्पताल अधीक्षक डॉक्टर एमपी मिंज ने बताया कि केंद्र सरकार द्वारा प्रदत की जाने वाली सुविधाओं के तहत. यहां डायलिसिस एक्स-रे, अल्ट्रासाउंड की सुविधा उपलब्ध है.इन्होंने बताया कि जल्द ही अस्पताल में डेंटल, आई सर्जरी, की सुविधा उपलब्ध होगी.जिसका लाभ मरीजों को मिलेगा. इन्होंने बताया कि उपलब्ध संसाधनों के आधार पर ही मरीजों का इलाज हो रहा है. वही चिकित्सकीय सुविधाओं के लिए सरकार टेंडर के माध्यम से मेडिकल फैसिलिटी उपलब्ध कराती है. अस्पताल अधीक्षक ने कहा कि सुविधाओं को बेहतर बनाने का प्रयास किया जा रहा है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *