जमशेदपुर मे दिवंगत उपमुख्यमंत्री सुधीर महतो एवं सविता महतो विधायक की पुत्री स्नेहा महतो की शादी है

Spread the love

इस अवसर पर झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आशीर्वाद देने का कदमा उलियान पहुंचे। उसके बाद मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि बजट में हम लगभग 62000 करोड रुपए खर्च कर रहे हैं। मईया सम्मान योजना को चला रहे हैं। यह बजट लोगों के चेहरे पर मुस्कान लाएगी। वही विधायक जयराम महतो ने कहा कि हम विधायक सविता महतो एवं उपमुख्यमंत्री दिवंगत सुधीर महतो की पुत्री की शादी में आए हैं ।उन्होंने बताया कि दोनों का जीवन सुखमय हो। वर वधु को आशीर्वाद दिया। एक प्रश्न के जवाब में उन्होंने कहा कि हमने सोचा था इस बार का बजट कुछ नया होगा, लेकिन इस बजट में युवाओं के लिए कुछ नहीं है। बजट मईया सम्मान योजना को बचाने के लिए उस दिशा में मोड़ दिया गया है। उन्होंने एक प्रश्न के जवाब में बताया कि ब्यूरोक्रेट्स आउट ऑफ़ कंट्रोल हो गए हैं। इसी कारण गाड़ी चेकिंग के नाम पर एक महिला को जबरन गाड़ी से खींचा गया, जिससे उसकी मौत हो गई। उन्होंने कहा कि बजट में कुछ कुटीर, लघु उद्योग पर ध्यान दिया जाता। युवाओं को शत प्रतिशत नौकरी नहीं तो कुछ को तो नौकरी मिलती, लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *