जमशेदपुर महिला विश्वविद्यालय के द्वितीय दीक्षांत समारोह में झारखण्ड के महामहिमराज्यपाल सह कुलाधिपति संतोष गंगवार शामिल हुए।

Spread the love

इस दौरान स्मारिका का विमोचन कर 72 छात्राओं को डिग्री बाँटी।मौके पर कुलपति डॉक्टर प्रोफेसर अंजिला गुप्ता विशिष्ट अतिथि के तौर पर शामिल हुईं. दोनों ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया। और छात्राओं को उनकी उत्कृष्टता के लिए डिग्री और मेडल से सम्मानित किया गया. समारोह में स्नातक, स्नातकोत्तर, पीजी वोकेशनल, बीएड और एमएड की छात्राओं को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए डिग्री के साथ-साथ गोल्ड मेडल भी प्रदान किए गए. इस कार्यक्रम में कुल 32 गोल्ड मेडलिस्ट छात्राओं को उनके अद्वितीय शैक्षिक योगदान के लिए सम्मानित किया गया. गणित विभाग की मुस्कान महतो को “ओवरऑल बेस्ट ग्रेजुएट” के खिताब से नवाजा गया, जो विश्वविद्यालय में सबसे बेहतर प्रदर्शन करने वाली छात्रा थीं. साथ ही, स्नातक 2021-24 बैच की अन्य रैंक होल्डर छात्राओं को भी उनके विषयवार प्रदर्शन के लिए मेडल दिए गए. कुल 59 छात्राओं को उनके संबंधित विषयों में टॉप करने के लिए सम्मानित किया गयाराज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने इस अवसर पर छात्राओं को शिक्षा और संघर्ष को निरंतर आगे बढ़ाने की प्रेरणा दी. उन्होंने कहा, शिक्षा ही सफलता की कुंजी है, और यह एक शक्तिशाली उपकरण है जो आपको जीवन में आगे बढ़ने की दिशा प्रदान करता है. कहा कि आज पूरे देश में पूरी दुनिया में महिलाएं नाम कमा रही है. वह देश का नाम रोशन कर रही है.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को 2047 तक विकसित भारत बनाने का लक्ष्य रखा है. उसमें उम्मीद है कि बालिकाओं व महिलाओं की अहम भूमिका होगी. आज देश भर में ही नहीं दुनिया में झारखंड की बेटियां नाम रोशन कर रही है. समारोह में छात्र कल्याण अधिष्ठाता डॉ. किश्वर आरा, प्रॉक्टर डॉ०सुधीर कुमार साहु, कुलसचिव राजेंद्र जायसवाल, परीक्षा नियंत्रक रमा सुब्रमण्यन, वित्त पदाधिकारी डॉ. जावेद अहमद, विकास पदाधिकारी डॉ. सलोमी कुजूर, स्पोर्ट्स और कल्चर कमिटी के चेयरमैन डॉ. सनातन दीप, आइक्यूएसी डायरेक्टर ,डॉ. रत्ना मित्रा और सभी संकायाध्यक्ष, विभागाध्यक्ष व सैकड़ों छात्राएं व शिक्षाविद मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *