
राजनगर प्रखंड के खैरकोचा नदी में निर्माणाधीन पुल के नीचे गेंगेरुली गाँव के ग्रामीणों का समसान स्थल पर समसान घाट बनवाने को लेकर समसान स्थल के पास पहुँचे।वहीं पुल निर्माण करने वाले संवेदक के प्रति आक्रोश जताते हुए, कहा पुल निर्माण के पहले संवेदक ने समसान स्थल पर समसान घाट बनवाने का आश्वासन दिया था, परन्तु छह माह बीत जाने के बाद भी अब तक संवेदक ने इस पर कोई पहल नहीं की,बताया गया कि ग्रामीणों का समसान स्थल ठीक था,लेकिन पुल निर्माण के लिए गड्ढा खोद दिया गया,अब यदि गाँव मे किसी की मृत्यु हो जाती है तो हमे लाश के अंतिम संस्कार करने में काफी दिक़्क़तों का सामना करना पड़ रहा है।हर बार संवेदक के मुंसी को इस सम्बंध में कहा जाता है परंतु संवेदक इसे नजरअंदाज कर रहे है।जिससे ग्रामीणों का आक्रोस बढ़ता जा रहा है।