भाजपा प्रदेश मुख्यालय में आज जिला प्रभारी, जिलाअध्यक्ष के साथ प्रदेश नेतृत्व के साथ बैठक.बैठक में राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष भी रहेंगे मौजूदबीजेपी की ओर से हो रही समीक्षा बैठक को लेकर राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश ने कहा कि , पार्टी कि यह परंपरा रही है, चुनाव के बाद पार्टी अपने स्तर पर समीक्षा करती है ….. इस संदर्भ में यह समीक्षा बैठक हो रही है, और आगे की कार्य योजना तय की जा रही है ,….. कैसे झारखंड को विकासशील और देश में बेहतर राज्य के पायदान पर पहुंचा जा सके …. हम चुनाव हारे हैं, मैदान थोड़ी हारे हैंदीपक प्रकाश , राज्यसभा सांसद, बीजेपी*