साकची गोलचक्कर पर फाउंडेशन के सदस्यों ने इस कार्यक्रम का आयोजन किया. मौके पर मौजूद फाउंडेशन के निदेशक डॉ टीके चटर्जी ने बताया कि दुनिया में तेजी से एड्स के रोगी बढ़ रहे हैं. यह एक लाईलाज और जानलेवा बीमारी है. असुरक्षित यौन संबंधों के कारण लोग इसके प्रभाव में आ रहे हैं. कभी- कभी एचआईवी संक्रमित रोगियों के खून से संक्रमित डिस्पोजल सिरिंज के कारण भी लोग इस रोग से संक्रमित हो रहे हैं. उन्होंने बताया कि जागरूकता से ही इससे बचा जा सकता है. इस मौके पर एसपी फाउंडेशन के कई सदस्य उपस्थित रहे.