लायंस क्लब भारत द्वारा बाल दिवस पर गरीब बच्चों के बीच केक काटकर और चॉकलेट बांटकर खुशियां मनाई गई*

Spread the love

जमशेदपुर 14 नवंबर – लायंस क्लब ऑफ जमशेदपुर भारत ने आज बाल दिवस के अवसर पर एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया, जिसमें क्लब के सदस्यों ने स्थानीय गरीब और जरूरतमंद बच्चों को इस कार्यक्रम में आमंत्रित किया। जहां बच्चों के चेहरे पर मुस्कान लाने हेतु केक काटकर, चॉकलेट नास्ता व मिठाई का वितरण किया गया। क्लब के अध्यक्ष भरत सिंह ने कहा कि बच्चों को उनके अधिकार, शिक्षा और बेहतर भविष्य के बारे में जागरूक करने के उद्देश्य से हमारे क्लब द्वारा इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। जहां हमने बच्चों के बीच केक और चॉकलेट बांटने के साथ-साथ उन्हें उनके हक और उनके खुशहाल जीवन की अहमियत के बारे में भी बताया। बाल दिवस हमें यह याद दिलाता है कि हमारे बच्चों का भविष्य उज्जवल बनाने के लिए हमें समाज में सकारात्मक बदलाव लाना होगा। यह आयोजन सिर्फ एक खुशी का अवसर नहीं है, बल्कि बच्चों के अधिकारों और उनके बेहतर भविष्य के लिए जागरूकता फैलाने का एक महत्वपूर्ण कदम है। इस दौरान क्लब भारत के अध्यक्ष एम.जे.एफ. लायन भरत सिंह, उपाध्यक्ष लायन अंजुला सिंह, सचिव लायन आयुष्मान सिंह, कोषाध्यक्ष लायन सौरभ आनन्द, एडमिनस्ट्रेटर लायन मिनल शर्मा, लायन राजेश सिंह, लायन युवराज सिंह आदि लोग उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *