इसी कड़ी मे रविवार को वें छोटा गोविंदपुर मे विभिन्न समाज के लोगों के साथ बैठक कर अपने पक्ष मे वोट की अपील की, बैठक की अध्यक्षता झामुमो के मण्डल अध्यक्ष नरेश गोड़ा ने किया, बैठक मे जिला परिषद सदस्य डॉ परितोष सिंह उपस्थित रहे, इस दौरान उन्होने क्षेत्र मे विधायक निधि से किये गए कार्यों का लेखा जोखा प्रस्तुत किया, प्रत्याशी मंगल कालिंदी ने इस दौरान कहा की झामुमो समेत पूरा इंडि गठबंधन गरीबों की सरकार है और विगत पांच वर्ष मे राज्य सरकार ने इसे साबित किया है, गोविंदपुर क्षेत्र मे सड़क से लेकर शिक्षा, स्वास्थ से लेकर महिला उत्थान सभी क्षेत्रों मे कार्य हुआ है, इस कारण लोगों का विश्वास लगातार झामुमो के प्रति बढ़ रहा है और इसी कारण फिर से एक बार महा गठबंधन की सरकार बनेगी.