इसी कड़ी मे उन्होंने छोटा गोविंदपुर क्षेत्र के विभिन्न इलाकों मे जन संपर्क अभियान चलाया, वहीँ भोला बगान क्षेत्र मे उन्होंने स्थानीय निवासियों के साथ बैठक की, मीडिया से बातचीत के क्रम में रामचंद्र सहिस ने कहा की विगत पांच वर्षो मे झामुमो कांग्रेस के सरकार को जुगस्लाई विधानसभा सहित पूरा राज्य झेल चूका है, और इस कारण इस बार सत्ता मे परिवर्तन होगा और जनता एनडीए की सरकार को चुनेगी.