जमशेदपुर लोकल ट्रेलर ओनर यूनियन के द्वारा टाटा कंपनी के बर्मामाइंस स्थित पार्किंग मे व्याप्त समस्या, रेट मे बढ़ोतरी जैसे लंवित मांगो को लेकर आगामी 26 तारिक से अनिश्चित्कालीन हड़ताल सह गेट जाम किया जायेगा, इसकी जानकारी यूनियन के सदस्यों ने एक वार्ता के दौरान दी, यूनियन के अध्यक्ष जय किशोर सिंह ने बताया की पार्किंग की समस्या वर्षो से लंबित है, पार्किंग मे इतने बड़े बड़े गड्ढे हैँ की आये दिन वाहन क्षतिग्रस्त हो रहें है, पार्किंग मे रोजाना 600 चालक पहुँचते हैँ और पार्किंग मे केवल तीन शौचालय है जो ना काफ़ी है, साथ ही विगत दिनों तमाम ट्रेलर मालिकों को यह आश्वाशन दिया गया था की उनके रेट मे बढ़ोतरी की जाएगी लेकिन वो भी केवल आश्वाशन ही था, बार बार अनुरोध करने पर भी कंपनी प्रबंधन इन्हे नजरअंदाज कर रही है जिससे परेशान होकर अब तमाम ट्रक चालक आगामी 26 अक्टूबर से हड़ताल पर चले जायेंगे, साथ ही यूनियन के सदस्य पार्किंग गेट को जाम कर अनिश्चित कालीन भूक हड़ताल शुरू कर देंगे.