सरकारी शराब दुकान में बनाई जा रही थी नकली शराब , पुलिस ने की छापेमारी ।

Spread the love

10 लाख का नकली शराब जप्त !21 अक्टूबर / साहिबगंज / प्रीतम पाण्डेय Anchor intro:- झारखंड में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर पुलिस इन दिनों एक्शन मोड में है। अवैध कारोबार करने वाले के खिलाफ पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है ।इसको लेकर साहिबगंज जिले में भी पुलिस के द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है ।ताजा मामला तालझारी थाना क्षेत्र के महाराजपुर का है जहां गुप्त सूचना के आधार पर गठित टीम ने सरकारी विदेशी शराब दुकान में करीब दस लाख के अवैध नकली शराब को जब्त किया है।जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के कल्याणी महाराजपुर इमली मोड़ के पास सरकारी लाइसेंसी विदेशी शराब दुकान में एसआईटी की टीम ने छापेमारी कर भारी मात्रा में नकली शराब को पकड़ा है. साथ ही नकली शराब बनाने का समान एवं विभिन्न ब्रांड के खाली बोतल और रैपर को भी बरामद किया है।*सरकारी शराब दुकान की आड़ में बेचा जा रहा था नकली शराबमिली जानकारी के अनुसार एक ग्राहक उस विदेशी शराब दुकान में शराब खरीदने के लिए गया था. ग्राहक ने दुकानदार से शराब की मांग की लेकिन शराब देने से इंकार कर दिया वहीं ग्राहक ने पेशाब करने को कहकर दुकान के अंदर घुस गया था. अंदर घुसने पर शराब की गंध आ रही थी. गंध के कारण वे रसोई घर में घुसकर देखा तो अचंभित रह गया. वहां रसोई घर में नकली शराब बनाया जा रहा था. पूछने पर दुकानदार की ओर से आनाकानी किया गया ऐसे में हो हल्ला होने लगी. माहौल बिगड़ता देख शराब दुकानदार मौके पर से भाग निकला।वहीं ग्रामीणों ने इसकी सूचना तालझारी थाना पुलिस को दी. पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी हरकत में आ गए. मौके पर राजमहल डीएसपी विमलेश कुमार त्रिपाठी, पुलिस इंस्पेक्टर श्यामलाल हांसदा, थाना प्रभारी अमर कुमार मिंज, बीडीओ पवन कुमार, सीओ राम सुमन प्रसाद, उत्पाद विभाग के निरीक्षक प्रवीण कुमार राणा सहित दर्जनों पुलिस बल मौके पर पहुंच कर मामले की जांच की टीम ने करीब लगभग दस लाख रुपये का नकली शराब जब्त किया है. साथ ही दुकान के कैश काउंटर से 52,690 रुपए नगद भी बरामद किया गया है।विमलेश त्रिपाठी , एसडीपीओ राजमहल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *