इससे पुरे कांग्रेस खेमे मे खुशी का माहौल है, पार्टी कार्यकर्ताओं एवं नेताओं के द्वारा उनका अभिनन्दन किया गया, वहीँ कई युवाओं ने निवर्त्तमान मंत्री के हाथों पार्टी का दामन भी थामा साथ ही चुनाव मे अपने प्रत्याशी को जीत दिलवाने का संकल्प भी लिया, बातचीत के क्रम मे प्रत्याशी बन्ना गुप्ता ने कहा की विगत कई दशकों से उन्होने जनता के बिच रहकर जनता की सेवा की है, खासकर विगत पांच वर्षो मे उन्होंने अपने विधानसभा क्षेत्र मे विकास कार्यों को पूरा किया है, डिमना मे नये अस्पताल, मानगो मे बन रहे फ्लाइओवर, क्षेत्र मे पेयजल की समस्या को दूर करना समेत दर्जनों कार्य उन्होने किये हैँ जिसका सीधा लाभ जनता को मिलेगा, वहीँ एनडीए के प्रत्याशी सरयू राय पर उन्होंने टिप्पणी करते कहा की वें भाजपा के ही भस्मासुर है, उन्होने विगत लोकसभा चुनाव मे भाजपा के प्रत्याशियों के खिलाफ झूठे आरोप लगाकर उन्हें प्रताड़ित कर चुके हैँ, खुद जब वें भाजपा सरकार मे मंत्री थे तो पांच वर्ष उन्होंने मलाई खाया और भाजपा के ही थाली मे छेद करते रहे, इस कारण अब सरयू राय उनके लिए चुनौती नहीं है बल्कि भाजपा के लिए ही चुनौती है, उन्होंने कांग्रेस आला कमान का धन्यवाद करते हुए अपने जीत को सुनिश्चित करार दिया.
