
घटना के बाद प्रतिष्ठान के स्वामी राजू बर्मन ने तत्काल इसकी जानकारी साकची थाना पुलिस को देकर लिखित शिकायत दर्ज कराने की पहल की।
जानकारी के अनुसार, दोपहर के समय एक व्यक्ति ग्राहक बनकर बीणापानी ज्वेलर्स की दुकान में आया। उसने दुकानदार से सोने की चैन दिखाने को कहा। चैनें देखते हुए वह बार-बार अलग-अलग डिजाइन की मांग करता रहा और बातचीत के दौरान दुकानदार को रुपये दिखाकर यह भरोसा दिलाने की कोशिश करता रहा कि वह चैन खरीदने ही आया है। इसी बीच मौका पाकर उसने एक चैन चुपके से जेब में डाल ली और यह कहते हुए कि अभी पैसे निकाल कर लाता हूं दुकान से बाहर निकल गया। जब काफी देर तक वह लौटा नहीं, तब दुकानदार को शक हुआ और चैन की गिनती करने पर चोरी का पता चला।
राजू बर्मन ने तुरंत पूरी घटना बताई। विकास सिंह ने मामले की गंभीरता को देखते हुए साकची थाना प्रभारी को सूचना दी। इसके बाद राष्ट्रीय स्वर्णकार मंच के अध्यक्ष रंजीत बर्मन अपने समिति के सदस्यों के साथ साकची थाना पहुंचे और लिखित शिकायत दर्ज कराई।
पुलिस ने दुकान के सीसीटीवी फुटेज खंगाले हैं जिसमें आरोपी का चेहरा स्पष्ट रूप से दिख रहा है। फुटेज के आधार पर पुलिस उसकी पहचान कर रही है। साकची थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित कर दी गई है और जल्द ही उसे पकड़ा जाएगा।
स्थानीय व्यापारियों ने इस घटना की निंदा करते हुए सुरक्षा व्यवस्था और पुलिस गश्त बढ़ाने की मांग की है।