लॉन्चिंग एवं 20 बाइक का डिलीवरी किया गया।इस मौके पर बिस्टुपुर स्थित न्यूवेव बजाज शोरूम के सीओओ मोहित कावटिया के द्वारा बताया गया कि यह बाइक 1 केजी सीएनजी में 102 किलोमीटर का रेंज देती है. इससे प्रति किलोमीटर लागत एक रूपए से भी कम आता है। बजाज फ्रीडम 94995 रूपये के एक्स शोरूम में उपलब्ध है। सीएनजी के साथ बाइक पेट्रोल मोड पर भी चलती है. बाइक में 2 किलोग्राम सीएनजी एवम दो लीटर पेट्रोल का टैंक मौजूद है. मौके पर गेल के जेनेरल मैनेजर गौरी मिश्रा ने बताया की गेल के तरफ से क्लीन फ्यूल प्रमोट करने के लिए पहले 100 ग्राहक को 1 महीने के लिए सीएनजी मुफ्त दी जा रही है.