अयोध्या धाम में विराजमान श्री रामलला के वस्त्र की डिजाईन करने वाले ख्यातिप्राप्त वस्त्र डिजाईनर मनीष त्रिपाठी के द्वारा तैयार श्रीराधावंशीधर जी का नूतन वस्र शनिवार को दिल्ली से झारखंड स्वर्ण जयंती एक्सप्रेस से श्री बंशीधर नगर पहुंचा। झारखंड स्वर्ण जयंती एक्सप्रेस केनगर ऊंटारी रेलवे स्टेशन पर पहुंचने पर श्री बंशीधर नगर के एसडीओ प्रभाकर मिर्धा, श्री वंशीधर मंदिर के प्रधान ट्रस्टी राजेश प्रताप देव व ट्रस्ट के सहयोगियों, प्रशासन व पुलिस अधिकारियों, रेल कर्मियों, रेल पुलिस कर्मियों, चेंबर ऑफ कॉमर्स नगर ऊंटारी के पदाधिकारियों समेत बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने वस्त्र की आगवानी की। इस दौरान पूरा स्टेशन परिसर श्री राधा रानी और श्री बंशीधर जी के जयकारे से गूंज उठा। रेलवे स्टेशन से बाजे गाजे के साथ निकली भव्य शोभायात्रा में शामिल श्रद्धालुओं ने वस्त्र को सिर पर रखकर श्री वंशीधर मंदिर लाया। जहां वैदिक मंत्रोच्चार के बीच श्री बंशीधर जी को वस्त्र समर्पित किया गया। श्री बंशीधर जी श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के दिन यानी सोमवार को श्रद्धालुओं को नये लुक में दर्शन देंगे। श्री राधा वंशीधर जी का नूतन वस्त्र झारखंड सरकार की ओर से राज्य के पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री श्री मिथिलेश कुमार ठाकुर की ओर से समर्पित किया गया है। शोभायात्रा में मंदिर के आचार्य सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद