मिडिया कर्मियों ने जब उनसे कहा कि आप दिल्ली जाने वाले हैं, तो उन्होंने इस खबर पर कहा कि मैं आपके पास खड़ा हूं, आप ही समझ जाइए, जिसके बाद चंपई सोरेन आदित्यपुर इमली चौक कार्यालय के पास पहुंचे, थोड़ी देर बैठने के बाद चंपई सोरेन अचानक देर शाम 7 बजे रांची के लिए रवाना हो गए हैं l
चंपई सोरेन, पूर्व मुख्यमंत्री, झारखंड l
वहीं झामुमो के विधायक समीर मोहंती ने कहा कि बीजेपी की तरफ से फैलाई जा रही है अफवाह, JMM को छोड़कर कभी नहीं जा सकता, मेरी लोकप्रियता से कुछ लोगों में घबराहट, सीएम हेमंत सोरेन से मिले सम्मान को कभी नहीं भूल सकता, समीर मोहंती ने बीजेपी में शामिल होने की खबरों को किया खारिज lसमीर महती, विधायक, JMM