चांडिल। शुक्रवार को चांडिल रेलवे स्टेशन में रांची लोकसभा के सांसद सह भारत सरकार के केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने नई ट्रेन संख्या 18119 टाटा जयनगर (साप्ताहिक) को हरी झंडी दिखाकर चांडिल स्टेशन से रवाना करेंगे। इस दौरान उन्होंने आयोजित कार्यक्रम को संबोधित किया। उन्होंने कहा आने वाली दिनों में चांडिल स्टेशन का काफी विकास होगा। उन्होंने कहा नई वंदे भारत ट्रेन टाटानगर से वाराणसी एवं टाटानगर से पटना जाने वाली ट्रेन का चांडिल स्टेशन में ठहराव को लेकर प्रयासरत हैं। इस मौके पर आद्रा के डीआरएम सुमित नरुला, ईंचागढ के पूर्व विधायक अरविंद सिंह, दिवाकर सिंह, विशाल चौधरी, देवाशीष राय, बोनु सिंह सरदार, मनोहर सिंह सरदार, नविन पसारी, चंदन वर्मा सहित कई लोग उपस्थित थे।