परसुडीह अंबेडकर नगर निवासी लगभग 32 वर्षीय लोक नाथ ठाकुर उर्फ पुक्की 2 माह पूर्व चाकू बाजी मामले में जेल से छुटकारा आया था आज शाम अपने हीरो होंडा मोटरसाइकिल से परसुडीह थाना अंतर्गत गदरा मुख्य मार्ग सामुदायिक भवन के सामने से जा रहा था कि अज्ञात अपराधियों द्वारा युवक पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी गई जिसमें घटनास्थल पर ही युवक ने दम तोड़ दिया, इधर इस घटना से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई जहां स्थानीय लोगों ने परसुडीह पुलिस को घटना के संबंध में सूचना दी परसुडीह पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंचकर चार से पांच खोखा और एक जिंदा कारतूस बरामद किया और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया, प्रथम दृष्ट्या आपसी रंजिश का यह मामला बताया जा रहा है जानकारी देते हुए सीटी डीएसपी सुधीर कुमार ने बताया कि अज्ञात अपराधियों द्वारा घटना को अंजाम दिया गया है मृतक मोटरसाइकिल से मुख्य मार्ग से जा रहा था तभी अपराधियों ने उस पर फायरिंग की है उन्होंने बताया 4 से पांच खोखा और एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ है अपराधियों द्वारा किस तरह से घटना को अंजाम दिया गया है और इस घटना के पीछे क्या कुछ मुख्य कारण है इसकी जांच पड़ताल की जा रही है आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगालने का प्रयास किया जा रहा है, उन्होंने कहा जांच के बाद ही मामला साफ हो पाएगा कि आखिर इस घटना के पीछे क्या कुछ मुख्य कारण है