भाजपा नेता सह सामाजिक कार्यकर्ता कोशिश एक मुस्कान लाने की संस्था के संरक्षक शिव शंकर सिंह ने बिरसानगर जोन न. 2B एवं 3E स्थित शिव मंदिर, बागुननगर स्थित श्री श्री ओमेश्वरनाथ मंदिर, जंबु अखाड़ा और गाराबासा, बागबेड़ा स्थित श्री शीतला माता मंदिर में चिंताहरण महादेव जी का जलाभिषेक यात्रा कार्यक्रम में सम्मिलित हुए। आज श्रावण माह के चतुर्थ सोमवार के अति पावन अवसर पर शहर में विभिन्न जगहों पर भोग वितरण कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया जिनमें गोलमुरी बाजार में युवा चेतना मंच के भोग वितरण में मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित हुए और विधिवत पूजा अर्चना कर प्रसाद वितरण का शुभारंभ किया।साथ ही, डोबो, धातकीडीह मेडिकल बस्ती, टिनप्लेट काली मंदिर, टिनप्लेट चौक, बागुननगर, सिदगोड़ा में भी विभिन्न मंदिरों आयोजित भोग वितरण में सम्मिलित हुए और सभी श्रद्धालुओं को श्रावण चतुर्थ सोमवार की बधाई दी