।चांडिल। फाइलेरिया मुक्ति अभियान के शुभारंभ को लेकर शनिवार को चांडिल अनुमंडल अस्पताल में स्वास्थ्य विभाग की ओर से सर्वजन दवा सेवन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का चिकित्सा पदाधिकारी डॉ एच एस शेखर, मुखिया प्रतिनिधि बोनु सिंह सरदार, मुखिया मनोहर सिंह सरदार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। इस अभियान के तहत सभी लोगों को दवा का सेवन करना है। इस क्रम में स्वास्थ्य विभाग के द्वारा जो भी दिशा निर्देश दिया जा रहा है उसका अक्षरशः पालन करते हुए दवा का सेवन करें। फाइलेरिया मुख्यतः मच्छर के काटने से होता है और इससे काफी लोग प्रभावित होते हैं। अल्बेंडाजोल की गोली निश्चित ही इससे हम लोगों को मुक्ति दिलाएगी। बिमारी से बचाव के लिए दवा खाना आवश्यक है। इस मौके पर मनमन सिंह, शिवराज महतो, सोनाली बनर्जी, देवाशीष मंडल, नीतीश महतो, बलराम महतो सहित कई लोग उपस्थित थे। चांडिल से जगन्नाथ चटर्जी की रिपोर्ट।