श्री श्री शिव भक्त मंडल 12 अगस्त को आशुतोष भगवान शंकर का गंगाजल द्वारा सहस्त्र घट एवं भव्य रात्रि जागरण का आयोजन करेगा

Spread the love

श्री श्री शिव भक्त मंडल जुगसलाई अपना द्वितीय वार्षिक महोत्सव का आयोजन सावन माह के चतुर्थ सोमवार के शुभ अवसर पर जिंदे मंदिर धर्मशाला रोड जुगसलाई में 12 अगस्त को करने जा रही है।मंडल के चंदन शर्मा ने बताया कि बाबा को गंगाजल अति प्रिय है, इस लिए मंडल के सदस्यों द्वारा इस वर्ष गंगाजल से सहस्त्र घट का आयोजन किया जाएगा। 11 पुरोहितों के द्वारा विधि विधान अनुसार मंत्रोचार के साथ भक्तगण बाबा का जलाभिषेक करेंगे।आशीष अग्रवाल ने बताया कि गंगाजल मंगवाने के सारी जिम्मेदारी वो स्वयं संभाल रहे है जो रविवार देर रात्रि मंदिर पहुंचेगी। अभिषेक के पश्चात बाबा का भव्य श्रृंगार सजाया जाएगा,पंकज शर्मा ने बताया कि मंडल द्वारा भव्य रात्रि जागरण का आयोजन भी किया जा रहा है,जिसमे जमशेदपुर के सुप्रसिद्ध कलाकार जसबीर सिंह जस्सी, सोमी चौधरी,गुलशन बावरा अपने सुमधुर भजनों से भक्तो को रिझायेंगे,भक्तगणों से अपील है की इस दिव्य मौके के साक्षी अवश्य बने ,कार्यक्रम को सफल बनाने में रामजी शर्मा, नीरज शर्मा ,जीतेश अग्रवाल,हेमंत अग्रवाल,आदित्य शर्मा, मुकुल अग्रवाल, राजू मित्तल,आकाश अग्रवाल,रितिक खिरवाल,सागर गुप्ता,निक्कू सिंह,धर्मेंद्र,जितेंद्र,प्रभाकर आदि अपना योगदान दे रहे है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *