
झारखण्ड राज्य पंचायत सचिव संघ एवं झारखण्ड राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ के बैनर तले जमशेदपुर जिला मुख्यालय के समक्ष अपने लंबित मांगो को लेकर एक दिवसीय धरना दिया, साथ ही जिले के उपायुक्त के माध्यम से राज्य के मुख्यमंत्री को मांग पत्र भी सौंपा है, मांग पत्र के माध्यम से दो मांगे इन्होने रखी है, जिसमे मूल ग्रेड पेय को 2400 रूपए किये जाने एवं प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी के पद पर 25 प्रतिशत मे शेष प्रोन्नती वरीयता के आधार पर दिया जाये, इन्होने कहा की दोनों ही मांगे पूर्व से लंबित है और इस कारण से राज्य भर मे इसको लेकर आंदोलन चलाया जा रहा है. – महाबीर महतो ( जिला मंत्री )