झारखंड पुलिस के आला अधिकारी इस पूरे राहत व बचाव कार्य पर अपनी नजर बनाए हुए हैं। झारखंड पुलिस के प्रवक्ता सह IG ऑपरेशन AV होमकर ने इस घटना को लेकर पुलिस मुख्यालय में प्रेस कांफ्रेंस कर इस पूरे दुर्घटना व राहत और बचाव कार्यो की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि भले सुबह 04 बजे हावड़ा मुंबई मेल रेलगाड़ी के दुर्घटना ग्रस्त होने के बाद पुलिस महकमा भी रेस हुआ और आस पास के सभी थानों व CRPF के जवानों को राहत व बचाव कार्य मे लगाया गया। पुलिस मुख्यालय भी मामले को लेकर कर रही मॉनिटरिंग। हादसे में 02 लोगो की मौत हुई है जबकि 18 घायल हुए हैं, जिनमे 15 लोग का इलाज चक्रधरपुर व अन्य अस्पताल में चल रहा । मौके पर जमशेदपुर, चाईबासा, मुसाबनी के साथ आईआरबी, सीआरपीएफ के भी सुरक्षाबल के जवान राहत व बचाव कार्य व सुरक्षा में लगे हैं । घायलों में ज्यादा पश्चिम बंगाल और महाराष्ट्र के है, पूरी तरह ये हादसा है उसके पिछले नक्सलियों की कोई साजिश नहीं है।