झारखंड बटालियन एनसीसी एवं जुस्को टाटा स्टील के संयुक्त तत्वावधान में पौधारोपण कार्यक्रम संपन्न

Spread the love

जमशेदपुर 37 झारखण्ड बटालियन एनसीसी एवं जूस्को टाटा स्टील के संयुक्त तत्वावधान में बिष्टुपुर में रामदास भटटा टाटा स्टील सामुदायिक केन्द्र के आसपास परिसर में एक साथ भिन्न भिन्न स्कूल एवं कॉलेजों के एनसीसी कैडेटों के द्वारा सामुदायिक विकास कार्यकम (Social Service Community Development Pgme) के अंतर्गत पौधारोपण कार्यकम किए गए। इसमें कुल 419 पेड. लगाए गए । भारत सरकार के द्वारा पर्यावरण संरंक्षण हेतू अभियान में एक कैडेट एक पेड. लगाने की योजना को सफल बनाने की कवायद में 37 झारखण्ड बटालियन एनसीसी जमशेदपुर के तरफ से यह पहल की जा रही है। इस अभियान को सफल बनाने के लिए जुस्को टाटा स्टील का सहयोग इस बटालियन को प्राप्त हो रहे है।इस कार्यक्रम के आयोजन के कग में आम जनता के बीच में पम्पलेट. पोस्टर एवं रैली के द्वारा जनजागरूकता फैलाया गया जिससे आम जनता अधिक से अधिक संख्या में जागरूक हों एवं वे सभी से अपने आस पास के क्षेत्र में पेड. लगाने की अपील की गयी है।इस तरह के कार्यक्रम के आयोजन करना एनसीसी के पाठ्यक्रम का भी हिस्सा है जिसमें एनसीसी के कैडेटों को सामुदायिक विकास सेवा हेतू भिन्न-भिन्न तरह से प्रशिक्षण दिया जाता है।यह पहली बार है कि एक साथ 400 कैडेटों के साथ पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें एनसीसी कैडेटों के साथ एनसीसी अधिकारी एवं बटालियन के पी आई स्टाफ ने भी भाग लिया ।इस कार्यकम में कर्नल विनय आहूजा, कमानाधिकारी के द्वारा बतलाया गया कि इस तरह के कार्यक्रम से आम जनता को समय-समय पर जागरूक करना देश के नागरिक होने के नाते हमारी नैतिक जिम्मेदारी बनती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *