…समाहणय संवर्ग कर्मी अपने विभिन्न मांगो को लेकर केंडल मार्च निकाला,कहा सरकार हमारी 9 सूत्री मांग जल्द से जल्द पूरा करें।..झारखण्ड राज्य अनुसचिविय कर्मचारी संघ के बैनर तले समाहरणालय संवर्ग के कर्मी अपने विभिन्न मांग को लेकर केंडल मार्च निकाल कर विरोध जताया और सरकार से मांग किया की हमारी 9 सूत्री जो मांग हैं उसे जल्द से जल्द पूरी करें नहीं उग्र आंदोलन किया जायेगा,वहीं 22 जुलाई से अनिश्चित कालीन हड़ताल पर जाने की घोषणा भी किया हैं